1 साल से उद्घाटन के इंतजार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

Fri 22-Nov-2024,12:52 AM IST -07:00
Beach Activities

प्रतिनिधि फिरोज खान राजस्थान

भीलवाड़ा जिले के मोड़ का निम्बाहेड़ा जहां एक और केंद्र एवं राज्य की सरकार आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। चिरंजीव योजना एवं आयुष्मान कार्ड बनाकर सरकार आमजन के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए जतन कर रही है, वहीं आसींद पंचायत समिति क्षेत्र के मोड़ का निंबाहेड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बना नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। मोड़ का निम्बाहेड़ा कस्बे में डी.एम.अफ.टी. फंड के 2 करोड़ की लागत से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 1 साल से उद्घाटन का इंतजार कर रहा है, राजनीतिक जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता के चलते यहां पर सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं होने के चलते असामाजिक तत्वों ने अड्डा बना दिया है। शाम ढलते ही कहीं शराबी और पियक्कड़ लोगों का जमावड़ा अस्पताल के चारों ओर जमा रहता है, मुख्य मार्ग पर आने जाने वाली महिलाएं डर के मारे सड़क पर जाने से भी कतराती है।रोजाना कहीं लोग शराब पीकर बोतल फेंक रहे हैं एवं दीवारों पर अश्लील चित्र बना रहे हैं, कहीं असामाजिक तत्व ने तो पत्थर फेंक कर कांच तोड़ दिए दरवाजे खुले हुए हैं। अगर ऐसे ही हालात रहे तो 2 करोड रुपए की लागत से बनी सरकारी संपत्ति क्षतिग्रस्त हो जाएगी। इस चिकित्सालय का निर्माण कार्य की शुरुआत दिसंबर 2022 को हुई थी। पिछले अक्टूबर 2023 को कार्य समाप्ति की तिथि थोड़े दिन बाद कार्य भी संपूर्ण हुवा और भवन बनकर तैयार हो गया।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चालू होने पर 20 हजार की आबादी को मिलेगी स्वास्थ्य सेवाएं मोड़ का निम्बाहेड़ा कस्बे में स्थित बने नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुचारू रूप से चालू होने के बाद आसपास के क्षेत्र की करीब 20 हजार की आबादी को स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगी। मोड़ का निम्बाहेड़ा के अलावा करजालिया, गांगलास, कोरनास, नारायणपुरा ब्रह्मपुरी, डोटा और दुल्हेपुरा के अलावा कई ग्रामीणों के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आयुष्मान आरोग्य मन्दिर आरोग्य परमं धनस्। थिमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मोड़ का निम्बाहेड़ा भीलवा अति आवश्यक है। इस सेक्टर में और बड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं होने के कारण 20 हजार की आबादी झोलाछाप डॉक्टरों एवं प्राइवेट क्लिनिको के भरोसे हैं। कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में लगे प्राइवेट क्लीनिक मनमाने दाम वसूलकर आम आदमी की जेब पर डाका डाल रहे हैं। सरकार ने लगाए पौधे सुख गए

राज्य सरकार के पौधारोपण अभियान

के तहत लाखों रुपए के पौधे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आगे लगाए थे, लेकिन देखरेख एवं पानी की उपलब्धता नहीं होने के कारण सभी सभी पौधे नष्ट हो चुके हैं

इनका कहना है

लाइट फिटिंग एवं छोटा-मोटा कार्य बाकी है, जल्दी हम आमजन के लिए स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवा देंगे।