सामूहिक दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

Fri 31-Jan-2025,03:45 AM IST -07:00
Beach Activities

प्रतिनिधि - अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश 

रायबरेली पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है जयदीप विश्वकर्मा नाम के इस आरोपी को मिल एरिया पुलिस ने रेयान स्कूल के पास से पकड़ा यह मामला 11 जनवरी 2025 का है जब एक युति सरस चौराहे पर गौरीगंज जाने के लिए वहां का इंतजार कर रही थी। घटना के दौरान एक कल में सवार चार लोगों ने युवती को लिफ्ट देने का प्रस्ताव रखा उन्होंने कहा कि वह उसे जानते हैं और उसे गंतव्य तक छोड़ देंगे युवती ने उन पर विश्वास कर लिया और कर में बैठ गई आरोपियों ने कर को सुनसान जगह पर ले जाकर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया इतना ही नहीं आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बना लिया और पीड़िता को धमकी दी साथी उसके पर्स से पैसे भी छीन लिए पीड़िता की शिकायत पर थाना मिल एरिया में मुकदमा दर्ज किया गया पुलिस अधीक्षक के निर्देश में चल रही कार्रवाई के तहत 30 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर आरोपी जयदीप को गिरफ्तार किया गया जयदीप ग्राम बरादीह मुंशीगंज का रहने वाला है।