बेटी की हत्या कर खुद दर्ज कराई गुमशुदगी विरोधियों को फसाता रहा आरोपी पिता
प्रतिनिधि - अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश
उन्नाव के बीघा में एक पिता ने अपनी 17 वर्षीय बेटी की हत्या कर दी पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि जिस पिता ने बेटी की गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी वही हत्यारा निकला आरोपी पिता दिनेश कुमार ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि उसने बदनामी के दर से बेटी अनुष्का की हत्या कर दी घटना 20 जनवरी की है जब अनुष्का जंगल में लकड़ी मिलने गई थी अगले दिन पिता ने थाने में गुमशुदगी दर्द कराई 26 जनवरी को कुलहा गांव के पास शारदा नहर की झाड़ियां में किशोरी का क्षत-विक्षत शव मिला पुलिस जांच में एक मंदबुद्ध व्यक्ति रोहित ने इशारों में बताया कि दिनेश में ही अपनी बेटी की हत्या की है पूछताछ में दिनेश ने बताया कि उसकी बड़ी बेटी पहले ही कोर्ट मैरिज कर चुकी थी अनुष्का भी कई लोगों से फोन पर बात करती थी जिससे वह बदनामी से डर गया उसने एक पखवाड़े पहले ही बेटी की हत्या की योजना बना ली थी को ऋषिकांत शुक्ला के अनुसार आरोपी पिता को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है 19 जनवरी को अपनी पत्नी राम जानकी को उसके मायके मोरवा भेज दिया था 20 जनवरी को बेटी अनुष्का जंगल में लकड़ी बीनने गई और खुद वह पास के दादा मऊ गांव निवासी रामकुमार सेठ के घर मजदूरी करने चला गया दोपहर में खाना खाने की बात कह कर वह सीधे जंगल पहुंचा जहां बकरी चरा रही बेटी को झाड़ियां में ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी और सीधे वहां से दोबारा मजदूरी करने दादा मऊ गांव पहुंच गया दूसरे दिन थाने में उसने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कर दी पकड़े जाने के बाद दिनेश ने बताया कि उसने चार दिन पहले ही अपना मोबाइल बंद कर दिया था मोबाइल बंद करने का कारण पूछने पर बताएं कि अक्सर हत्याएं मोबाइल से ही खुल जाती है तभी बंद कर लिया था।