जनशताब्दी एक्स.के लिए मंत्री जैस्वाल को ज्ञापन सौंपा,पूरी कोशिश करने का वादा
तालुका प्रतिनिधी अजय दोनोडे आमगाव
गोंदिया:आमगांव महाराष्ट्र सरकार के नव निर्वाचित मंत्री के आमगांव में प्रथम आगमण पर डी.आर.यू.सी.सी.सदस्य रितेश अग्रवाल ने राज्यमंत्री ऐड.आशीष जैस्वाल( वित्त,नियोजन,कृषि,मदद व पुनर्वसन,विधि व न्याय,व कामगार) मंत्री को जनशताब्दी एक्सप्रेस के स्टापेज के लिए ज्ञापन सौंपा मंत्री जैस्वाल ने चर्चा में कहा कि ये केंद्र का मामला है,फिर भी दिल्ली में हमारे वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से खुद पत्र देकर इस समस्या को जल्द से जल्द पूरा करवाने की कोशिश करूंगा आमगांव में जनशताब्दी एक्सप्रेस रेलवे गाड़ी के लिए,क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों कोई कई बार इस समस्या से अवगत करवाया गया फिर भी इस ओर किसी भी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नही दिया,क्षेत्र के पूर्व सांसद अशोक नेते को भी इसके पूर्व रितेश अग्रवाल द्वारा लिखित रूप से ज्ञापन देकर समस्या से अवगत किया गया था,फिर भी उनके दस साल के कार्यकाल में कोई भी नई एक्सप्रेस रेल गाड़ी नही रुक सकी अब आमगांव के साथ साथ समीप के मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़ के जनता ने राज्यमंत्री जैस्वाल से आस लगाई है।