दहेज के लिए पत्नी की हत्या आरोपी गिरफ्तार परिवार के 7 लोगों पर केस दर्ज
प्रतिनिधि - अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश
उन्नाव पुलिस में दहेज हत्या के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है इसकी दीपक भूकर के निर्देश पर बेहटा मुजावर थाना पुलिस ने आरोपी सचिन को उसके गांव माखन खेड़ा के पास से गिरफ्तार किया आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मामला 28 जनवरी 2025 का है जब 27 वर्ष की सविता यादव की दहेज के लिए कठिन तौर पर हत्या कर दी गई थी मृतक के भाई योगेश यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बहन की शादी 5 जुलाई 2018 को सचिन से हुई थी शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर सविता को प्रताड़ित कर रहे थे और उसके साथ मारपीट करते थे पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति सचिन के अलावा उसके पिता रामकुमार भाई विपिन और शिवम मां मिथिलेश भाभी मानी और बहन आकांक्षा के खिलाफ केस दर्ज किया था क्षेत्र अधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में जांच चल रही है पुलिस एन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।