एम•बी•डी बुकस की डुप्लीकेट किताबें बेचने वाले पब्लिर्शज चार आरोपियों के खिलाफ कॉपीराइट का केस दर्ज

Sat 16-Nov-2024,07:43 AM IST -07:00
Beach Activities

प्रतिनिधी संजय कालिया जालंधर पंजाब 

जालंधर के थाना-3 की पुलिस ने एमबीडी की डुप्लीकेट किताबें बेचने वाले पब्लिशर, प्रिंटिंग प्रेस व बाइंडिंग करने वाले चार आरोपियों के खिलाफ कॉपीराइट का केस दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अर्जुन नगर निवासी विजय कुमार के रूप में हुई है। वहीं फरार आरोपी- प्रीत पब्लिशर के मालिक गुरप्रीत सिंह, किशनपुरा चौक निवासी गांधी बाइंडर के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने दोआबा चौक निवासी योजना प्रिंटिंग प्रेस पर भी मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में अर्जुन नगर निवासी गुरदेव सिंह ने बताया कि वह एमबीडी में बतौर सेल्ज मैनेजर तैनात हैं। आरोपी गुरप्रीत सिंह कंपनी की बिना इजाजत के किताबें प्रिंट करके बाजार में बेच रहे हैं, जिसकी शिकायत पर थाना-3 की पुलिस ने अड्डा टांडा फाटक के पास स्थित दुकान पर रेड कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।