श्रीमती कमलादेवी कोचर का निधन
Tue 05-Nov-2024,08:33 PM IST -07:00

हिंगनघाट स्थानीय प्रतिष्ठित व्यवसायी श्रीचंद मेघराजजी कोचर की धर्मपत्नी *श्रीमती कमलादेवी श्रीचंदजी कोचर* (73) का अल्प बीमारी के करण मंगलवार 05/11/2024 को शाम 6:00 बजे निधन हो गया। उनके परिवार में 3 पुत्र और 1 पुत्री एवं भरापूरा परिवार है। उनकी अंतिम यात्रा दि. 06.11.2024 को सुबह 11.00 बजे उनके निवास स्थान (माहेश्वरी भवन के पास, नहेरू वार्ड) से मोक्ष धाम के लिये निकलेंगी।
Related News
सरकारी अस्पताल में एंबुलेंस की हालत खराब टूटे दरवाजे और खराब लाइट मरीजों की जान जोखिम में
28-Feb-2025 | Sajid Pathan