ट्रैक्टर को बचाने में पलटी प्राइवेट बस 6 यात्री घायल एक महिला की हालत गंभीर

Wed 30-Oct-2024,11:14 AM IST -07:00
Beach Activities

प्रतिनिधि - अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

फतेहपुर में राधा नगर थाना क्षेत्र के साथ बाईपास पर एक तेज रफ्तार पर सड़क किनारे पलट गई जिससे बस में सवारी क्यों में हड़कंप मच गया या हादसा तब हुआ जब बस चालक सामने से आ रही ट्रैक्टर को बचाने का प्रयास कर रहा था लेकिन नियंत्रण हो बैठा और बस खेत में पलट गई इस दुर्घटना में परीक्षा लोग घायल हुए उन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया 

पुलिस के अनुसार बस में सवारी यात्री गोवा में मजदूरी करते थे और दीपावली के मौके पर अपने घर लौट रहे थे इस घटना में एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है डीएसपी में बताएं कि बस के पलटने से यात्रियों को मामले छोटे आई हैं और उनके सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के सब बाईपास के पास फतेहपुर की ओर आज सुबह करीब 8:00 बजे के आसपास एक प्राइवेट बस तेज रफ्तार में आ रही थी उसी समय सामने से एक ट्रैक्टर आ गया किसको बचाने मैं ड्राइवर का बस से संतुलन है गया और बस सड़क किनारे खेत में जा पलटी बस के पलटने से सवार यात्रियों में सीट पर मच गई और आसपास के लोगों ने मौके पर जाकर बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला बस में सवार कारी 40 से 50 महिला पुरुष में 6 लोग घायल हो गए जिनको सूचना पर एंबुलेंस से मिलकर भर्ती करायाजिसमें एक महिला की हालत गंभीर बदलती हुई है बस यात्री अख्तर में बताया एक महिला पूनम घायल हुई है हम लोग गोवा से नेपाल जा रहे थे अभी बस पलट गई।