प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बयान देते समय महापुरुषों के बारे में सोच समझकर बयान दे
तालुका प्रतिनिधी अजय दोनोडे आमगांव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्रीअमित शाह व केंद्र के मंत्रियों द्वारा बार-बार हमेशा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू,डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में आए दिन अनाप-शनाप अनर्गल बाते बगैर रोक-टोक के की जाती है.
भाजपा,आरएसएस
के अति शोक्तियों के खिलाफ गोदिया जिला कांग्रेस सेवादल कमेटी के अध्यक्ष जमील खान ने कांग्रेस सेवादलके साथियों के साथ राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन उपविभागीय अधिकारी,तहसीलदार को दिया और कहा कि अगर भाजपा आरएसएस के लोगों ने आगे चलकर सोच समझ कर बयान नहीं दिया तो.जिला कांग्रेस सेवादल कमेटी ऊनके जादतियों का मुंह तोड़ जवाब देगी.
ज्ञापन देते समय आमगांव तहसील कांग्रेस सेवादल कमेटी के अध्यक्ष राधेलाल रहागडालें, गोंदिया जिला कांग्रेस सेवादल कमेटी के सचिव यादव भोयर,गोंदिया जिला कांग्रेस सेवादल की महासचिव बाबूलाल कौर, कांग्रेस सेवादल महासचिव डॉक्टर गोरेलाल बिसेन,शहर अध्यक्ष प्रभादेवी उपराडे, कांग्रेस सेवादल महासचिव अंकेश कुमार,सेवादल सचिव चंद्रकांत तोटरे,भारत लाल चौधरी,नेतराम कतरे सेवादल सचिव,दिनेश बिसेन,शब्बीर खान,किशन रंगारी,भारत फुकरे,मनोज फुल संगीत,राहुल बजाज,प्रभात कुमार सीवनकर,मनोज पांडे,भद्रा बाजपेई, अरुण कुमार मरुस्कोले,जहीर खान,युसूफ खान,प्रमोद देवदुर्गे आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.