पंजाब के दुकानदारों एवं पतंगबाजी के शौकीनों के लिए हुई चेतावनी जारी

Thu 23-Jan-2025,06:07 AM IST -07:00
Beach Activities

प्रतिनिधी:संजय कालिया जालंधर (पंजाब

पंजाब के दुकानदारों के लिए एवं पतंगबाजी के शौकीनों के लिए चेतावनी जारी हुई है। दरअसल, जान के लिए खतरा बनी चाइना डोर बेचने व प्रयोग करने वाले दुकानदारों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। यह बात एसडीएम नवांशहर डॉ.अक्षिता गुप्ता ने व्यक्त करते हुए कहा कि चाइना डोर मानव जीवन व पशु-पक्षियों के लिए बेहद हानिकारक साबित होती है।उन्होंने कहा कि पतंगबाजी के शौकीनों के लिए धागे वाली डोर का प्रयोग करना कोई बुरी बात नहीं है, लेकिन प्रतिबंधित चाइना डोर, जो मानव व पशु-पक्षियों के लिए बेहद घातक है, का प्रयोग पूर्णतया प्रतिबंधित है। उन्होंने कहा कि चाइना डोर साधारण डोर से कहीं ज्यादा मजबूत होती है, जो प्लास्टिक (नायलॉन) से बनी होती है। जब पतंग कटने या अनियंत्रित होने के बाद जमीन से थोड़ी दूरी पर उड़ती है, तो इसकी चपेट में आने वाला कोई भी पशु, पक्षी या मानव दुर्घटना का शिकार हो जाता है। क्योंकि यह डोर टूटने की बजाय त्वचा को फाड़कर अंदर तक घुस जाती है। उन्होंने कहा कि पंजाब में इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं और चाइना डोर के इस्तेमाल से जहां कई कीमती जानें जा चुकी हैं, वहीं इंसान और पशु-पक्षी भी इससे बुरी तरह घायल हुए हैं। इसलिए हम सभी को चाइना डोर का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।उन्होंने कहा कि अगर कोई दुकानदार इसे बेचता है या कोई पतंगबाज इसका इस्तेमाल करता है तो तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए ताकि समय रहते बनती कानूनी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने तहसीलदार नवांशहर, कार्य साधक अधिकारी नगर कौंसिल नवांशहर राहों और बीडीपीओ नवांशहर और को सख्त निर्देश दिए कि पतंग विक्रेताओं की दुकानों की गहनता से जांच की जाए। दुकानदारों से अपील की गई कि कोई भी दुकानदार चाइना डोर न बेचे। उन्होंने कहा कि अगर कोई दुकानदार इसे बेचता हुआ पाया गया या कोई पतंगबाज इसका इस्तेमाल करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।