पांचाल लौहार समाज सेवा संस्थान का चतुर्थ सामुहिक विवाह सम्मेलन होगा 10 फरवरी को

Wed 05-Feb-2025,07:47 AM IST -07:00
Beach Activities

प्रतिनिधि फिरोज खान राजस्थान

बिजयनगर (कां.स.), पांचाल लौहार समाज सेवा संस्थान के तत्वावधान में  दस फरवरी को विश्वकर्मा जयंती महोत्सव एवं चतुर्थ सामुहिक विवाह सम्मेलन वैष्णव धर्मशाला में आयोजन किया जायेगा।पांचाल लौहार समाज सेवा संस्थान अध्यक्ष नरेश सांगला ने बताया कि आसपास क्षेत्र के समाज के हर वर्ग से मिलकर उनके सहयोग से पांच जोड़ें की शादी का लक्ष्य रखा है लेकिन पांच से अधिक वेवाहिक जोड़े बनने की संभावना प्रबल हो रही है। संस्थान के सत्यनारायण सांगला, महावीर पांचाल, मुकेश तावेडा, दिनेश हांसरा गोपाललाल हांसरा सदस्यों ने विजयनगर ,बरल द्वितीय ,बाड़ी ,शिखरानी,कहानियां ,लोरडी,लोडियाना, मसूदा ,गुलाबपुरा हुरडा,आगुचा आदि गांवों संपर्क कर कार्यक्रम को सफल बनाने की कोशिश में संस्थान के सदस्य जुटे हुए है। समाज के हर वर्ग से तन मन और धन से भरपूर सहयोग मिल रहा है चतुर्थ सामुहिक विवाह सम्मेलन यादगार बनने वाला है जिसका बिजयनगर साक्षी बनेगा।संस्थान के नरेश सांगला के अनुसार एक फरवरी को रात्रि में जागरण होगा 10 फरवरी को 07बजे तोरण, 8बजे हवन यज्ञ व पाणिग्रहण संस्कार उसके 10 बजे कलश यात्रा, जुलूस के बाद 12.30बजे प्रीतिभोज एंव 1.15 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद वर-वधू की विदाई 4.15 बजे होगी।