लाड़की बहिन योजना में शामिल इन महिलाओं को किया जाएगा बाहर, सीएम ने खुद किया ऐलान

Fri 06-Dec-2024,07:10 AM IST -07:00
Beach Activities

अरबाज पठाण ( वर्धा )

 

पिछले दिनों महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को बंपर सीटें मिलीं. महायुति गठबंधन की जीत में महिला वोटरों का खास योगदान रहा. ऐसा माना जाता है कि महायुति गठबंधन को राज्य की महिलाओं ने मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना (Ladli Behna Yojana) के कारण जमकर वोट किया. वहीं, अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने लाडली बहना योजना पर अहम अपडेट दिया है.

 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा?

 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले महायुति गठबंधन ने दोबारा सत्ता में आने पर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के जरिए आर्थिक रूप से पिछड़ी महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा किया था. वहीं, अब देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को जारी रखने जा रहे हैं. हम 2100 रुपये भी देंगे. हम बजट के दौरान इस पर विचार करेंगे. हम वित्तीय संसाधनों के उचित चैनलाइजेशन के बाद ही ऐसा कर सकते हैं. ऐसा करने का हमारा निर्णय दृढ़ है. हम किए गए सभी वादे पूरे करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि हम पहले इसकी व्यवस्था करेंगे.

 

इन महिलाओं को लाडली बहना योजना से बाहर किया जाएगा?

 

ऐसा माना जा रहा है कि लाडली बहना योजना की महिला लाभर्थियों के आवेदनों की जांच की जाएगी. साथ ही कुछ महिलाओं को इस जांच से बाहर कर दिया जाएगा. इस सवाल के जवाब में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यदि किसी ने योजना के मानदंडों पर खरा नहीं उतरते हुए लाभ लिया है तो इस पर विचार किया जाएगा. मापदंडों पर खरा उतरने वाले किसी भी व्यक्ति का नाम नहीं काटेंगे.