डी.जी.पी. गौरव यादव द्धारा पंजाब भर में गणतंत्र दिवस को लेकर दिन रात पैट्रोलिंग और चैकिंग करने के आदेश जारी
प्रतिनिधी:संजय कालिया जालंधर (पंजाब)
गणतंत्र दिवस को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने शहर के चार मुख्य स्थलों पर स्पैशल नाके लगाए। यह नाकाबंदी शाम 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक की गई। इन नाकों पर पुलिस ने गाड़ियों से लेकर लोगों के सामान की भी तलाशी ली।ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक अमनदीप कौर ने बताया कि ई.आर.एस. की टीमों ने एम.बी.डी. मॉल, क्यूरो मॉल, वडाला चौक और पठानकोट चौक पर स्पैशल नाके लगाए थे। इस नाकाबंदी पर पुलिस ने वाहनों के दस्तावेजों से लेकर गाड़ियों की तलाशी ली तथा लोगों के सामान की चैकिंग भी की। हाल ही में डी.जी.पी. गौरव यादव ने पंजाब भर में गणतंत्र दिवस को लेकर दिन रात पैट्रोलिंग और चैकिंग करने के आदेश दिए थे ताकि कोई आपराधिक छवि वाला व्यक्ति किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में भी स्थान बदल बदल कर स्पैशल नाकेबंदी की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की कि अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध लगता है तो उसकी जानकारी पुलिस को दी जाए। सूचना देने वाले लोगों की पहचान सार्वजिनक नहीं होने दी जाएगा।