कपड़े में लिपटा मिला नवजात शिशु जिला अस्पताल में कराया भर्ती
प्रतिनिधि - अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश
कानपुर के मैनावती मार्ग पर स्थित खेरेश्वर मंदिर के पास सोमवार सुबह एक नवजात शिशु कपड़े से लिपटा हुआ मिला बच्चे की रोने की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कपड़ा हटाकर देखा तो उनके होश उड़ गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। खेरेश्वर मंदिर से कुछ ही दूरी पर मौजूद आसपास के लोगों को काफी देर तक रोने की आवाज आ रही थी इस पर पहले तो कोई समझ नहीं पाया इसके बाद जब लोग पास में पहुंचे तब उन्हें घटना की जानकारी हुई वही देखने वाले लोगों की मौके पर भीड़ लग गई क्षेत्रीय लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत 112 नंबर पर दी मौके पर पहुंचे पीआरवी जवानों ने शिशु को अपने कब्जे में लिया इसके बाद उसे उपचार के लिए सीएचसी ले गए वहां पर डॉक्टरों ने देखने के बाद तुरंत जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक बच्चों के सिर पर चोट के निशान थे सब लोग एक ही बात बोल रहे थे कि इतनी ठंड में कोई अपने कलेजे के टुकड़े को ऐसे कैसे छोड़ सकता है आखिर कौन है ऐसी मां नवजात शीश को देखकर हर किसी का दिल पसंद गया कोमल से हाथ पर चेहरा पर सूजन और रंग सफेद सर पर उन्हें टोपा देख हर मां का दिल रो पड़ा क्षेत्रीय महिलाओं ने उसे दुलार और फिर पुलिस के पहुंचते ही उसे सौंप दिया।