ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स मुबारक पर हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

Sun 05-Jan-2025,12:18 AM IST -07:00
Beach Activities

प्रतिनिधि फिरोज खान राजस्थान

राजस्थान:त्तौड़गढ़ जिला पठान सामाजिक विकास संस्थान चितौड़गढ़ द्वारा ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्ला अलेह के 813वे उर्स मुबारक के मौके पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संस्थान अध्यक्ष एडवोकेट तनवीर खान पठान ने बताया कि रक्तदान शिविर की शुरुआत में चित्तौड़गढ़ काजी ए शहर अब्दुल मुस्तफा,मौलाना अब्दुल रशीद,मौलाना खलील,मौलाना आबिद,मौलाना हाफिज रईस अहमद ने बारगाह ए गरीब नवाज में दुआ कर शिविर की शुरुआत की महासचिव नासिर खान ने मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद खिजर खान का साफा बंधवाकर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट तनवीर खान ने माला पहनाकर इस्तकबाल किया विशिष्ट अतिथि समाजसेवी पवन शर्मा का सरपरस्त अब्दुल हमीद ने साफा बांधकर सिद्दीक खान ने माला पहनाकर स्वागत किया कार्यक्रम में ताहिर हुसैन सिलावट अंजुमन सेक्रेटरी फेज़ मोहम्मद शेख सहीत सभी अतिथियों का साफा बांधकर सम्मान किया गया प्रोग्राम कन्वीनर सिद्दीक खान ने रक्तदान शिविर में खिदमत करने वाले और रक्तदान करने वाले लोगों का आभार जताया। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चले रक्तदान शिविर में 113 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में मोहम्मद यूनुस,संजू,सिराज खान,सिकंदर खान,रफी खान,आदिल खान,जाकिर खान,शानू खान,असलम खान,शरीफ खान,गुलाम सिद्दीक खान,अफजल खान,अकरम खान,साहिल खान,आसिफ खान,आबिद खान,अजीमुद्दीन,मानू पठान,मोहम्मद यूनुस खान सहित युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया