टोल कर्मचारियों की सतर्कता से यात्रियों की जान बची विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने कर्मचारियों को बधाई दी

Sun 29-Dec-2024,11:48 PM IST -07:00
Beach Activities

प्रतिनिधी:मोहम्मद नासीर चंद्रपूर

चंद्रपुर: बल्लारपुर 10दिसंबर में एक निजी यात्री बस चंद्रपुर-बल्लारपुर मार्ग पर टोल बूथ से गुजर रही थी. तभी अचानक उस प्राइवेट बस में आग लग गयी.इस पर टोल बूथ पर मौजूद कर्मचारियों की नजर पड़ी कर्मचारियों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया बस में सवार 40 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया इस सराहनीय प्रदर्शन के लिए पूर्व वन मंत्री व विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने कर्मचारियों को बधाई दी.बुधवार को टोल बूथ पर रुककर उनका अभिनंदन किया गया बल्लारपुर-चंद्रपुर मार्ग हमेशा व्यस्त रहता है इस सड़क पर हमेशा दुर्घटनाएं होती रहती हैं. ऐसी ही एक घटना 10 दिसंबर को घटी.40 यात्रियों को लेकर एक यात्री निजी बस चंद्रपुर से बल्लारपुर जा रही थी. इस समय सुबह के 11 बजे थे. विसापुर टोल बूथ के पास पहुंचते ही बस में अचानक आग लग गई इस पर टोल बूथ पर काम करने वाले कर्मचारियों की नजर पड़ी. वह स्थिति पर कायम रहे बस रुकी 40 यात्रियों को बस से उतार दिया गया.फायर फाइटिंग सिस्टम की मदद से आग पर काबू पाया गया इसके बाद बस आगे बढ़ गई विसापुर टोल प्लाजा पर कर्मचारियों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया इस घटना को विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने याद किया. बुधवार को वे इसी रास्ते से जा रहे थे वे टोल बूथ पर रुके और घटना की जानकारी ली टोल स्टेशन प्रबंधक दीपक कांचरलावर,कर्मचारी रंजना भिसे,सचिन नागापुरे,रोशन पेटकर,सुमित ढेंगले,प्राजक्ता भास्करकर,प्रकाश गजपुरे,विद्या गेदाम, अभिषेक अत्राम आदि की सराहना की गई विधायक मुनगंटीवार ने गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनंदन किया.