धापेवाड़ा में शिवमहापुराण कलशयात्रा पर ग्राम भ्रमण

Wed 22-Jan-2025,06:52 AM IST -07:00
Beach Activities

तालुका प्रतिनिधी अजय दोनोडे आमगांव 

गोंदिया:गोंदिया का तहसील के ग्राम धापेवाड़ा स्थित वैनगंगा नदी के तट पर विठ्ठल रुक्मिणी मंदिर में 22 से 28 जनवरी तक शिवम बापू महाराज (उज्जैन) की वाणी से संगीतमय शिव महापुराण आयोजित है. शिवमहापुराण के अवसर पर ग्राम धापेवाडा और लोधीटोला में कलशयात्रा निकाली गई। शिवमहापुराण के अवसर पर सुबह से ही धापेवाडा और लोधीटोला के ग्रामवासियों ने ग्राम में स्वच्छता अभियान चलाया। महिलाओं ने अपने अपने घर में रंगोली निकाली। कलशयात्रा को 11 बजे से वैनगंगा नदी तट स्थित विठ्ठल रुक्मिणी मंदिर से पावरहाउस टोली, लोधीटोला, आबादीनगर ,धापेवाड़ा भ्रमण किया। कलशयात्रा में शेकडो महिलाओं ने कलश पकड़े थे। इस अवसर पर भक्तों द्वारा हर हर महादेव, बम बम भोले,ओम नमः शिवाय के जयकारे गूंजते रहे। इस कलशयात्रा में बच्चे, महिलाओं, बुजुर्गों ने बढ़चढकर भाग लिया। ग्राम धापेवाडा और लोधीटोला में चौक चौक पर भक्तों के लिए जल, शरबत, बिस्किट की व्यवस्था की गई थी