150 किलो मिलावटी खोया कराया नष्ट 310 किलो बूंदी और 120 किलो सूजी हलवा भी खपाने की थी तैयारी
प्रतिनिधि - अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश
कानपुर त्योहार पर मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थो की बिक्री पर रोक लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन में अभियान चलाकर कार्रवाई की मिलावट की आशंका पर 150 किलो खोया 310 किलो बूंदी और 120 किलो सूजी हलवा नष्ट कराया वहीं अलग-अलग स्थान से 20 नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई होगी
सहायक आयुक्त खाद्य तृतीय संजय प्रताप सिंह ने त्योहार पर मिलावटी पदार्थ की विधि पर रोक के लिए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में टीम का गठन किया है टीम ने मंगलवार देर रात को मिलावट की आशंका पर जाकर कटी बस अड्डा के पास से 150 किलो खोया को नष्ट कराया जिसकी कीमत करीब 45 हजार रुपए बताई गई वहीं श्री साईं प्रोडक्ट बगाही से 310 किलो बूंदी और 120 किलो सूजी हलवा को मिलावट के संदेह पर नष्ट कराया गया बूंदी की कीमत 55800 और हवा की कीमत 25200 बताई गई इसके अलावा टीम ने अलग-अलग स्थान से 20 खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है टीम ने यशोदा नगर, किदवई नगर, भाटिया तिराहा, नौबस्ता, फजलगंज, चकेरी, लाल बंगला, सुतर खाना, शिव कटरा, अहिरवां, चमनगंज में अभियान चलाया जहां से खाया, मत्रित दूध, मिठाई पनीर की गुलाब जामुन सूजी जामुन सूजी हलवा और मैगडेल सहित कुल 20 नमूने लेकर जांच को प्रयोगशाला भेजा गया है सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने बताया कि नमूने की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।