जिला स्तरीय विद्यालय अष्टेदु अखाड़ा खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

Fri 13-Dec-2024,02:32 AM IST -07:00
Beach Activities

 

 व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए आउटडोर खेल जरूरी: इमरान राही

 अरबाज पठाण ( वर्धा )

 भारतीय खेलों में मैदानी खेलों को विशेष महत्व दिया जाता है और युवाओं के लिए इन खेलों में भाग लेना जरूरी है। मैदानी खेल शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक संतुलन और समग्र व्यक्तित्व विकास में प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं। आधुनिकता के नाम पर कई आउटडोर गेम्स गायब हो गए हैं और उसकी जगह आज का युवा कई इनोवेटिव गेम्स की ओर रुख कर रहा है। आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारतीय युवा कई खेलों में सर्वोच्च स्थान के लिए प्रयास करते नजर आते हैं, ऐसे में भी सरकार और समाज के लिए जरूरी है कि पारंपरिक आउटडोर खेलों को बढ़ावा दिया जाए। यह उद्गार अखिल भारतीय शास्त्री सामाजिक मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इमरान राही ने व्यक्त किये।

कल 12 दिसंबर को शहीद हुतात्मा स्मारक में 'खेल और युवा सेवा निदेशालय महाराष्ट्र' के तहत जिला खेल अधिकारी और वर्धा जिला अष्टेदु अखाड़ा एसोसिएशन के सहयोग से जिला स्तरीय स्कूल अष्टेदु खेल प्रतियोगिता-2024-25 का उद्घाटन करने के अवसर पर बोल रहे थे।समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ परोपकारी मोहन मोहिते ने की और मंच पर कोशी उल्हास वाघ, कु फिजा खान, लीला वाघ, कोच इंद्रपाल गवली, संग्राम मोहिते, आशुतोष चौहान, सायली चौहान, प्रिंसिपल एसआर शेख और अन्य गणमान्य मुख्य अतिथी के रूप में उपस्थित थे।

कोशी उल्हास वाघ ने कहा कि हमें कराटे को एक खेल के साथ-साथ कई आउटडोर खेलों का प्रशिक्षण देने की जरूरत है, जिससे व्यक्ति का समग्र विकास सभी क्षेत्रों में फायदेमंद हो सकता है। कार्यक्रम के अध्यक्ष मोहन मोहिते ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम का संचालन साहिल वाघ और धन्यवाद ज्ञापन वेदांत चौधरी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संजना चौधरी, मिहिर वाघ, प्रेम कंवर, अर्पण वानखेड़े, आर्यन छापेकर, ओजस्वी तिमांडे आदि ने अथक परिश्रम किया