श्रीमती शान्तादेवी मोहता के 90वें जन्मदिन पर गीमाटेक्स और रोटरी क्लब ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया
अब्दुल कदीर बख्श ( हिंगणघाट )
हिंगनघाट गीमाटेक्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन श्री बसंतजी मोहता की माताजी, श्रीमती शान्तादेवी मोहता के 90वें जन्मदिन के अवसर पर एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कंपनी के कर्मचारियों और रोटरी क्लब हिंगनघाट के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समाज सेवा की भावना से प्रेरित यह विशेष आयोजन एक अविस्मरणीय और प्रेरणादायक अनुभव बना।
शिविर का उद्घाटन गीमाटेक्स इंडस्ट्रीज के चेयरमैन बसंतजी मोहता ने किया। उन्होंने कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनकी एकजुटता पर आभार और गर्व व्यक्त किया और कहा कि समाजसेवा के प्रति यह समर्पण ही गीमाटेक्स को विशेष बनाता है। उद्घाटन समारोह में कंपनी के अन्य प्रमुख अधिकारी ब्रजरत्नजी भट्टड़, अश्वनीजी गुप्ता, रमेशजी दायमा, शाकीरखान पठान साहब और प्रविन फाटिंगजी मौजूद थे। साथ ही, रोटरी क्लब हिंगनघाट के अध्यक्ष सीए जितेंद्र वर्मा, संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अशोक मुखी, सचिव सुभाष कटारिया, मुकुंद मुंदड़ा, रविन्द्र आस्कर और अन्य सदस्य भी इस आयोजन का हिस्सा बने।
यह शिविर कंपनी की दो प्रमुख इकाइयों में आयोजित हुआ, जिसमें कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूरे दिन में 155 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो गीमाटेक्स के कर्मचारियों की रक्तदान के प्रति जागरूकता और योगदान का प्रमाण है।
इस अवसर पर फैक्ट्री मैनेजर और रोटरी क्लब हिंगनघाट के उपाध्यक्ष शाकीरखान पठान साहब ने श्रीमती शान्तादेवी मोहता के समाजसेवा में योगदान की सराहना की। उन्होंने उन्हें एक दयालु और उदार महिला बताया, जिन्होंने अपने परिवार में अनुशासन और स्नेह की मिसाल पेश की। उनकी प्रेरणा से रोटरी क्लब ने कई सामाजिक सेवा परियोजनाएं संचालित कीं, जैसे हृदय स्वास्थ्य जांच शिविर, मार्गदर्शन सत्र, और जरूरतमंदों को व्हीलचेयर, चिकित्सा बेड और अन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण, जो समाज के कमजोर वर्गों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुईं।
क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अशोक मुखी ने रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करते हुए बताया कि आजकल हर अस्पताल में रक्त की आवश्यकता होती है, और कई रोगियों को इसका अभाव होता है, जिसका कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने सभी से नियमित रक्तदान करने की अपील की और कहा कि रक्तदान से हृदय रोग का खतरा भी कम होता है। रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री जितेंद्र वर्मा ने मोहता परिवार के सामाजिक गतिविधियों में योगदान की सराहना की।
रक्तदान शिविर की सफलता के लिए गीमाटेक्स के ओमप्रकाश जोशी, आनंद कुमार गर्ग, अविनाश मेहता, राजीव शर्मा, मनीष गुप्ता, पराग जुमड़े, राजू ठाकरे, मानव संसाधन विभाग और अन्य सभी कर्मचारियों का समर्पण और मेहनत अहम रही। इस रक्तदान शिविर ने श्रीमती शान्तादेवी मोहता के 90वें जन्मदिन को खास बना दिया, और उन्होंने रक्तदान करने वालों और शिविर के आयोजन में सहयोग करने वाले सभी व्यक्तियों का धन्यवाद किया।