नीतीश कुमार रेड्डी ने पहला शतक ठोक रचा इतिहास, किया सौरव गांगुली, अजहरुद्दीन वाला काम
अथर शेख ( वर्धा )
जब नीतीश कुमार रेड्डी को पर्थ टेस्ट मैच के लिए चुना गया तो हर कोई हैरान था, लेकिन आंध्र प्रदेश के इस ऑलराउंडर ने खुलासा किया कि वह टी20 के विशेषज्ञ नहीं हैं, लेकिन टेस्ट में सफल होने की क्षमता रखते हैं। नीतीश ने एमसीजी में यह साबित किया और अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया.
भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. आंध्र प्रदेश के इस खिलाड़ी ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुश्किल वक्त में शानदार पारी खेली और शतक लगाया. नितीश ने पर्थ टेस्ट मैच से अपना टेस्ट डेब्यू किया था. वह एडिलेड और ब्रिस्बेन में भी खेले और तीन मौकों पर अर्धशतक से चूक गए। लेकिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर नीतीश अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए और उसे शतक में बदलने में सफल रहे.
तीसरे बल्लेबाज बने
इसके साथ ही नितीश भारत की ओर से टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 216 दिनों में 21 साल पूरे कर लिए हैं. इस मामले में पहले नंबर पर नाम है सचिन तेंदुलकर का जिन्होंने 1992 में 18 साल 256 दिन की उम्र में ऐसा किया था. उनके बाद पंत हैं जिन्होंने 21 साल 92 दिन की उम्र में 2019 में सिडनी में शतक लगाया था।