जोधपुर में सलुन से दो विदेशी युवतियां पकड़ी पुलिस ने सपा सेंटर पर छापा मारा

Mon 06-Jan-2025,09:57 PM IST -07:00
Beach Activities

प्रतिनिधि पीर मोहम्मद राजस्थान     

राजस्थान के बड़े शहरों और पर्यटन स्थलों पर हेयर सैलून की आड़ में स्पा सेंटर्स चलाए जा रहे हैं जिनमें अधिकांशतः अनैतिक गतिविधियों से पैसा कूटा जा रहा है। शौक़ीन और रसिया लोगों को इन स्पा सेंटर्स पर वो सब दमित इच्छाएं पूरी करने का मौक़ा मिल रहा है जो घर परिवार में संभव नहीं जोधपुर में अभी हाल ही बरसों से छिपी इस सच्चाई का ख़ुलासा हो गया जोधपुर कमिश्नरेट के छापा मार दल ने सरदारपुरा सी रोड पर ,पुराने सीएमएचओ कार्यालय के पास, गली में एक स्पा सेंटर पर छापा मारा दबिश में अनैतिक गतिविधियों का भंडा फोड़ हुआ जोधपुर पुलिस की सहायक आयुक्त छवि शर्मा ने स्पा सेंटर का लॉक खुलवाकर तलाशी ली, जिसमें दो विदेशी युवतियों को पकड़ा गया फिलहाल इस मामले में संचालक को भी गिरफ्तार किया गया है छापे की सूचना शायद संचालकों को मिल गई थी इसलिए वे सेंटर से भाग छूटे जाते जाते वह दो जवान युवतियों को एक कमरे में बन्द कर गए पकड़ी गई दोनों नवयौवनाएँ थाईलैंड की हैं उन्होंने स्वीकार किया है की संचालक उनसे अनैतिक काम भी करवाते थे सरदारपुरा थाने में दर्ज़ हुए इस मामले से इस बात का ख़ुलासा हो गया है कि राजस्थान के लगभग सभी बड़े शहरों में स्पा सेंटर्स की आड़ में युवतियों से पेशा करवाया जा रहा है। विदेशी युवतियां जो बैंकॉक, बांग्लादेश,नेपाल, थाईलैंड और अन्य मुल्क़ों से मोटी रक़म चुका कर मंगवाई जाती हैं इस तरह के देह व्यापार से जोड़ दी जाती हैं।