युवक की कुएं में गिरकर मौत
अरबाज पठाण ( वर्धा )
युवक की कुएं में गिरकर मौत हो गई. यह घटना सालोड हिरापुर गांव में शुक्रवार को सामने आई. मृतक का नाम शुभम पंजाब देशमुख (26) है. जानकारी के अनुसार पंजाबराव व शुभम खेती करते है, परंतु बीते कुछ वर्षों से लागत का खर्च नहीं निकलने के कारण शुभम चिंता में, डूबा था. इस वर्ष भी उसे खेती में घाटा हुआ. अचानक दो दिनों से वह लापता हो गया. जिससे उसकी खोजबीन की जा रही थी. शुक्रवार को घर के कुएं से बदबू आने के कारण झांकने पर शुभम की लाश दिखाई दी. जानकारी सावंगी पुलिस को दी गई. पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
Related News
लहान नदी पात्रा तुन सुरु आहे अवैध रेती तस्करी ? प्रशासन करणार का रेती तस्करी करनारयांवर कारवाई.?
3 days ago | Arbaz Pathan
चंद्रपूर शहरात प्रतिबंधीत नायलॉन मांजा विक्रेत्यांवर स्थानिक गुन्हे शाखेची कारवाई
6 days ago | Sajid Pathan
दोन राज्यांतील सराईत गुन्हेगार वर्धा पोलीसांनी घेतले ताब्यात,अट्टल चोरट्यांकडून जुने चोरीचे गुन्हे उघडकीस..
23-Dec-2024 | Arbaz Pathan