युवक की कुएं में गिरकर मौत

Sat 04-Jan-2025,03:14 AM IST -07:00
Beach Activities

अरबाज पठाण ( वर्धा ) 

 

 युवक की कुएं में गिरकर मौत हो गई. यह घटना सालोड हिरापुर गांव में शुक्रवार को सामने आई. मृतक का नाम शुभम पंजाब देशमुख (26) है. जानकारी के अनुसार पंजाबराव व शुभम खेती करते है, परंतु बीते कुछ वर्षों से लागत का खर्च नहीं निकलने के कारण शुभम चिंता में, डूबा था. इस वर्ष भी उसे खेती में घाटा हुआ. अचानक दो दिनों से वह लापता हो गया. जिससे उसकी खोजबीन की जा रही थी. शुक्रवार को घर के कुएं से बदबू आने के कारण झांकने पर शुभम की लाश दिखाई दी. जानकारी सावंगी पुलिस को दी गई. पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.