अजमेर के भिलवाडा मे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(ACB) की बडी कारवाई

Mon 23-Dec-2024,09:37 PM IST -07:00
Beach Activities

प्रतिनिधि-पीर मोहम्मद सथाना

अजमेर: भिलवाडा थानाधिकारी बदनोर श्रीनारायण सिंह और कांस्टेबल अशोक विश्नोई के खिलाफ कार्रवाई, NDPS एक्ट में बंद आरोपियों को सहयोग करने की एवज में मांगी थी रिश्वत, कांस्टेबल ने अपने परिचित कैलाश गुर्जर (छात्र) को भिजवाया रिश्वत की राशि लेने के लिए,भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने कैलाश गुर्जर को 45 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप, SHO और कांस्टेबल हुआ मौके से फरार, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) टीम कर रही दोनों की तलाश,भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के ACB DSP राकेश वर्मा ने दिया कार्रवाई को अंजाम, DIG कालूराम रावत के निर्देश पर हुई कार्रवाई