किसान की धारदार हथियार से हत्या बसवारी में सोते समय किए दर्जनों वार

Thu 16-Jan-2025,05:44 AM IST -07:00
Beach Activities

प्रतिनिधि - अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश 

रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र के एकछनियां गांव में किस की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है बुधवार की रात को 58 वर्ष की कल्लू यादव अपने घर के पास बसवारी में सो रहे थे जब अज्ञात हमलावरों मैं उन पर धारदार हथियार से कई बार किया 

सुबह जब पर जानू ने कल का खून से लथपथ शव देखा तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया मृदा के शरीर और सर पर दर्जनों वार के निशान मिले हैं मृतक के बेटे का कहना है कि उनके पिता का किसी से कोई विवाद या दुश्मनी नहीं थी जिससे यह हत्या रहस्यमय बन गई है थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और हथियारों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया बता दे कि क्षेत्र में हुई तीसरी हत्या है इससे पहले भी दो अलग-अलग मामलों में किसानों के निर्माता से हत्या की गई थी हालांकि पिछले मामलों में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था लेकिन बाद में वह रहा हो गया पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लेगी।