प्रेम प्रसंग में बुजुर्ग व्यवसायी की हत्या आरोपी ने शराब पिलाकर चाकू से काटा गला

Fri 17-Jan-2025,04:45 AM IST -07:00
Beach Activities

प्रतिनिधि - अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

अमेठी में एक सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है जहां एक महिला से चल रहे प्रेम संघ के कारण एक युवक ने बुजुर्ग व्यवसायी की निर्मम हत्या कर दी गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के गला व्यवसायी हरि ओम अग्रहरि की 10 जनवरी को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी अभिषेक सिंह उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया है जांच में सामने आए कि मृतक हरि ओम और आरोपीय अभिषेक दोनों का एक ही महिला से प्रेम संबंध था इसी कारण दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था घटना के दिन अभी से अपने हरिओम को बुलाया और शाम को घूमाने के बहाने बना टीकर गांव के पास ले गया वहां उसने पहले हरिओम को शराब पिलाई और फिर चाकू से उसका गला काट दिया एसपी अर्पण रजत कौशिक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने मामले की जांच की मृतक का शव घर से लगभग 4 किलोमीटर दूर टांडा बांदा हाईवे के किनारे मिला था पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक संदेश युवक की पहचान की जो बाद में गौरीगंज कस्बे के सरैया अमेठी रोड का रहने वाला अभिषेक सिंह निकला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू करती है।