डिवाइडर से टकराई बाईक पति की मौत पत्नी और 3 साल का बेटा घायल

Thu 16-Jan-2025,05:48 AM IST -07:00
Beach Activities

प्रतिनिधि - अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश 

कन्नौज में एक खतरनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी और तीन वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए गुरुसहाय गंज कोतवाली क्षेत्र के तेराजाकेट कस्बा निवासी सामोद अपनी पत्नी संतोषी और बेटे सूर्यवंशम के साथ फर्रुखाबाद के खिमशेदपुर गांव में अपनी बहन के घर से लौट रहे थे 

अकबरपुर कस्बे के पास नेशनल हाईवे पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पहले सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया सामोद की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें तिर्वा स्थित राज्य की मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान देर रात सामोद ने दम तोड़ दिया सुबह जब उनका 100 गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया पत्नी संतोषी और बेटे सूर्यवंशम का इलाज जारी है ।