रील के लिए अवैध तमंचे के साथ फोटोशूट युवक ने एक्स पर किया पोस्ट
प्रतिनिधि - अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश
फतेहपुर में सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत में एक युग में कानून को तात्पर्य रख दिया थरियांव थाना क्षेत्र के दानियलपुर मुजरा कालीपुर गांव का रहने वाला सचिन लोधी ने अवैध तमंचे के साथ फोटो शूट कर कर रेल बनाई और उसे एक्स पर पोस्ट कर दिया
मामला संज्ञान में आते ही पुलिस दीक्षा के ने स्थानीय पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी के पहचान शेष मंडी लोधी उर्फ धोनी के पुत्र सचिन लोधी के रूप में हुई है पुलिस ने चौकी प्रभारी को युवक के गांव भेज कर जानकारी जुटा है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा थाना प्रभारी ने चिंता जताई कि सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाह हमें आजकल युवा वर्ग कानून का उल्लंघन कर रहा है उन्होंने युवकों से अपील की है कि वह ऐसी पोस्ट करने से बचें जिससे उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना न करना पड़े पुलिस ने स्पष्ट किया कि अवैध हथियारों के साथ रेल बनाना और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करना गंभीर अपराध है जिसके लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।