मशहूर कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा में मची भगदड़,कई महिलाएं हुईं घायल

Fri 20-Dec-2024,05:29 AM IST -07:00
Beach Activities

प्रतिनिधी प्रवेश कश्यप मैनपुरी (.प्र)

उत्तर प्रदेश:मेरठ में शुक्रवार को मशहूर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में भगदड़ मच गई जिसके बाद कई महिलाएं गिर गईं। घटना में कई महिलाओं के घायल होने की खबर है। बकौल रिपोर्ट्स,कथा शुरू होने पर जब लोग जल्दबाज़ी में अंदर जा रहे थे तब बाउंसर्स द्वारा रोके जाने पर धक्का-मुक्की शुरू हुई थी शताब्दीनगर में चल रही कथा में रोज़ करीब डेढ़ लाख लोगों की भीड़ पहुंच रही है