वर्धा हिंगणघाट हाइवे पर हुआ भीषण अपघाट, युवक की हुयी मौत

Thu 12-Dec-2024,06:12 AM IST -07:00
Beach Activities

अथर शेख ( वर्धा ) 

वर्धा हिंगणघाट हाइवे पर इंझाळा गाँव के पास आज शाम करीब 6 बजे के वक़्त पर भीषण अपघाट हो गया जिसमे युवक की जगह पर ही मौत हो गयी.

हादसा इस प्रकार हुआ है की वर्धा से हिंगणघाट की साइड और ट्रक खड़ा था वही वर्धा से हिंगणघाट की और जा रहे MH.32.AW. 2125 TVS बाइक खड़े ट्रक को जाके टाकरा गयी. जिससे हादसा हो गया.हादसा इतना बड़ा था की बाइक से जा रहे युवक की जगह पर ही मौत हो गयी.