पुलिस थाना बिजयनगर की नकली मिलावटी तेल व घी के बेचने वाले के विरूद्ध कार्यवाही

Sat 21-Dec-2024,10:08 PM IST -07:00
Beach Activities

प्रतिनिधि फिरोज खान राजस्थान 

विजयनगर ब्यावर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह आई.पी.एस. के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र शर्मा व वृत्ताधिकारी मसुदा सज्जन सिंह के निकट सुपरविजन में कार्यवाही करते हुए थानाधिकारी बिजयनगर करण सिंह पुलिस निरीक्षक ने एक कार से नकली मिलावटी तेल व घी जब्त कर एक आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की है 20.12.2024 को मैसर्स जगदम्बा वेजिटेबल प्रोडेक्टस प्रा. लि. कम्पनी के प्रतिनिधी ने थानाधिकारी बिजयनगर को सूचना दी कि एक व्यक्ति हमारी कम्पनी के ब्राण्ड सुपर पोस्टमैन तेल के नाम से नकली तेल के टीन भरकर बिजयनगर शहर में बेचने के लिये कार से आ रहा है इस पर थानाधिकारी मय टीम सूचना के अनुसार बरल रोड पहुंचे जहां सूचना के अनुसार एक कार आती दिखाई दी जिसको पुलिस टीम स ने रूकवाया व देखा तो एक व्यक्ति कार चलाता दिखा व कार में सुपर पोस्टमैन तेल के पीपे एवं सरस घी का पीपा दिखाई दिया। जिस पुलिस टीम ने चालक को नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सांवरलाल पुत्र फतेहलाल जाति ब्राहम्ण उम्र 35 साल निवासी अरणिया चारभुजा मंदिर चारमुजा के पास शंभुगढ़ जिला भीलवाडा होना बताया जिसको गाडी में भरे सुपर पोस्टमैन ब्राण्ड तेल एवं सरस देशी घी ब्राण्ड धी के पीपे (टिन) के बारे में पूछा तो बताया कि इन पीपे (टिन) में सुपर पोस्टमैन ब्राण्ड एवं सरस के ब्राण्ड के नाम से नकली तेल व घी होना बताया। जिनको कार से उतार कर गिना तो सपुर पोस्टमैन के नकली तेल के 15-15 लीटर के कुल 24 तेल के पीपे (टिन) भरे पाये गये एवं एक 15 किलो का सरस देशी घी का पीपा (टिन) भरा हुआ व दो छोटे कार्टून सरस देशी घी के नाम से जिसमें प्रत्येक कार्टून में एक-एक लिटर के 10-10 डिब्बे भरे पाए गए। इन सभी को रखने बाबत चालक के पास किसी प्रकार का कोई वैध लाईसेंस नहीं मिला जिस पर समस्त तेल व घी को जब्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ की जा रही है। सांवर लाल शर्मा पुत्र फतेह लाल शर्मा जाति ब्राहम्ण उम्र 35 साल निवासी चारभूजा मंदिर के पास अरणिया शम्भूगढ पुलिस थाना शम्भूगढ जिला भीलवाड़ा। को गिरफ्तार किया पुलिस टीम में करण सिंह खंगारोत पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना बिजयनगर जिला ब्यावर शेर सिंह हैड कानि. नीरज शर्मा विजय सिंह अमिताभ सिंह पुलिस थाना बिजयनगर जिला ब्यावर। का सहयोग रहा