आमगांव रेल्वे स्टेशन की समस्या जल्द पूरी हो:- रितेश अग्रवाल
तालुका प्रतिनिधी अजय दोनोडे आमगांव
जनशताब्दी,आझादहिंद व वैनगंगा एक्सप्रेस स्टापेज की रखी माँग पूर्ववत फुट ओवर ब्रिज बनाया जाए
आमगांव:-मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय नागपुर में आयोजित रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) नागपुर में डी आर यू सी सी (DRUCC) सदस्यों की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता (DRM) व इस दौरान अपर मण्डल रेल प्रबन्धक एस.पी.चन्द्रिका पुरे, मुख्य परियोजना प्रबंधक ए.के.सूर्यवंशी समिति के सचिव व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक- दिलीप सिंह सहित मंडल के अन्य संबन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे सभी रेलवे के आला अधिकारियों को आमगांव रेल्वे स्टेशन एवं जनता की समस्या से अवगत करवाते रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य रितेश अग्रवाल.अग्रवाल ने इस बैठक में जनशताब्दी गाड़ी क्र.12070-12069, आझाद हिंद गाड़ी क्र 12129-12130 वैनगंगा गाड़ी क्र 12251-12252 सुपर फास्ट एक्सप्रेस गाड़ी की मांग,पूर्ववत फुट ओवर ब्रिज बनाने हेतु,साथ ही आमगांव-गोंदिया मार्ग पर स्थिति किडगी पार रेलवे चौकी के ऊपर के रेल ओवर ब्रिज( ROB) के निर्माण में विशेष ध्यान देने हेतु,ऐसे अनेक आमगांव रेल्वे परिसर की समस्या से अवगत करवाया,उपस्थित रेलवे के आलाधिकारी ने इन सभी समस्याओं में विशेष ध्यान की बात कही, इसके लिए अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।