दंपति ने जहर खाकर दी जान 5 साल पहले दोनों ने कीया था प्रेम विवाह

Mon 20-Jan-2025,07:26 PM IST -07:00
Beach Activities

प्रतिनिधि - अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र के पतरसा गांव मैं एक दंपति ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी मोहल्ले वालों की सूचना पर परिवार के लोग पहुंचे और दोनों को हैलट में एडमिट कराया दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई परिवार के लोगों की सूचना पर पनकी पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची 5 साल पहले दोनों ने परिवार वालों के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी अब एक साथ सुसाइड करके जान दी है पुलिस मौत के पीछे की वजह जानने के लिए जांच कर रही है। पनकी थाना प्रभारी ने बताया कि आवास विकास हंसपुरम नौबस्ता निवासी सलोनी सचान और अल्केश सचान ने 5 साल पहले परिवार के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी शादी के बाद परिवार के खिलाफ होने के चलते पनकी के पतरसा मैं दोनों किराए के मकान में परिवार से अलग रहते थे रविवार देर रात दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया मकान मालिक और पड़ोसियों की सूचना पर परिवार के लोग पहुंचे और दोनों को हैलट अस्पताल में एडमिट कराया था इलाके दौरान देर रात दोनों ने दम तोड़ दिया दोनों की मौत के बाद हैलट से पनकी थाने पर सूचना दी गई इसके बाद मौके पर और हैलट अस्पताल पनकी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची घर में पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल करके साक्ष्य जुटा वहीं दूसरी तरफ पनकी थाने की एक टीम ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए पंचायत नामा भरने की कार्रवाई कर रही है इसके साथ ही दोनों परिवारों से पूछताछ करके सुसाइड करने के पीछे की वजह जानने का प्रयास कर रही है।