नए साल के मौके पर देश में लागू हो रहे ये बदलाव, आज से बदलेंगे FD के नियम; महंगा होगा कार खरीदना

Thu 02-Jan-2025,11:54 PM IST -07:00
Beach Activities

अथर शेख ( वर्धा )

 

1. फिक्स्ड डिपॉजिट से जुड़े नियमों में परिवर्तन होगा

2. सभी प्रमुख कार कंपनियों के वाहन जहां महंगे हो जाएंगे

3. किसानों को अब बिना गारंटी के दो लाख रुपये तक का लोन मिल सकेगा

नए साल की शुरुआत के साथ ही कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है जो हमें प्रभावित करते हैं। जहां सभी प्रमुख कार कंपनियों की गाड़ियां महंगी हो जाएंगी, वहीं फिक्स्ड डिपॉजिट से जुड़े नियमों में भी बदलाव होगा। नया साल किसानों के लिए खुशखबरी लेकर आया है क्योंकि अब उन्हें पहले से ज्यादा लोन मिल सकेगा। फीचर या बेसिक फोन इस्तेमाल करने वाले अब अपने खाते से ज्यादा पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे।

कार की कीमतें बढ़ीं

1 जनवरी से कार खरीदना महंगा हो जाएगा. मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा, होंडा, बीएमडब्ल्यू आदि ने कीमतों में तीन प्रतिशत तक बढ़ोतरी की घोषणा की है।

एफडी के नियम भी बदल जाएंगे

अगर आप निवेश के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ध्यान देते हैं तो 1 जनवरी से इसमें कुछ बदलाव होने जा रहे हैं। आरबीआई ने एनबीएफसी के लिए एफडी से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। ये बदलाव एफडी में जमा राशि को मैच्योरिटी से पहले निकालने से जुड़े हैं.

रुपे क्रेडिट कार्ड का उपयोग

 1 जनवरी से रुपे क्रेडिट कार्ड से जुड़े कुछ नियम भी बदल रहे हैं। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इसके लिए गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. नए नियमों के तहत हर क्रेडिट कार्ड यूजर एयरपोर्ट लाउंज तक नहीं पहुंच पाएगा। यह सुविधा क्रेडिट कार्ड से खर्च की गई रकम के आधार पर मिलेगी.

अमेजन प्राइम मेंबरशिप में लिमिट तय

अमेजन प्राइम की मेंबरशिप में भी एक जनवरी से बदलाव हो रहे हैं। अब एक प्राइम अकाउंट से से केवल दो टीवी पर ही प्राइम वीडियो देख सकेंगे। अगर उस अकाउंट से तीसरे टीवी पर प्राइम वीडियो देखना चाहेंगे तो इसके लिए अलग से सब्सक्रिप्शन लेना होगा। पहले एक प्राइम अकाउंट से पांच डिवाइस (टीवी या स्मार्टफोन) तक पर वीडियो देखे जा सकते थे।

यूपीआइ पे पर बढ़ी लिमिट

वे यूजर्स जो स्मार्टफोन इस्तेमाल नहीं करते, वे अपने बेसिक या फीचर फोन से भी बैंक अकाउंट से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। इसकी सीमा पहले पांच हजार रुपये थी। एक जनवरी से इसे बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दिया गया है। अब लोग ज्यादा रकम का लेनदेन कर सकेंगे।