अब्दुल ने अमित को दी मुखाग्नि सुल्तानपुर में गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल
प्रतिनिधि - अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश
सुल्तानपुर में मानवता और सांप्रदायिक सौहार्द की अनोखी मिसाल सामने आई है चंदा थाना क्षेत्र के कोइरीपुर निवासी अमित कुमार अग्रहरी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई अत्यंत गरीबी में जीवन बिता रहे परिवार के पास अंतिम संस्कार के लिए पैसे नहीं थे 35 वर्षीय अमित साइकिल से गांव गांव जाकर कबाड़ खरीदने का काम करते थे उनका शव सिंगहोली के पास रेलवे ट्रैक पर मिला पत्नी सीता को जब इस दुखद घटना की सूचना मिली चौकी पहुंची शव को पोस्टमार्टम के लिए जान में भी परिवार को कठिनाई का सामना करना पड़ा चौकी इंचार्ज वेद प्रकाश शर्मा ने मानवता दिखाते हुए अपनी जेब से 2 हजार रुपए दिए पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार की समस्या खड़ी हो गई समाज के लोगों से मदद मांगी गई लेकिन किसी ने हाथ नहीं बढ़ाया इस पर चौकी प्रभारी ने कादीपुर निवासी समाजसेवी अब्दुल हक को स्थिति से अवगत कराया अब्दुल हक ने बिना किसी धार्मिक भेदभाव के आगे जाकर न केवल अंतिम संस्कार की व्यवस्था की बल्कि स्वयं मुखाग्नि भी दी दीवार घाट पर रात 9:00 बजे हुए अंतिम संस्कार में संधि केवट राहुल देव शर्मा आशीष चौधरी संतोष निषाद शिवनारायण सोनी कल अग्रहरि और अजय कुमार अग्रहरी मौजूद रहे यह घटना सांप्रदायिक एकता और मानवता की जीती जागती मिसाल बन गई है