पत्नी से परेशान युवक नहर में कूदा पती के बाहर अवैध संबंध के बारे मे पत्नी को था शक

Wed 26-Feb-2025,03:25 AM IST -07:00
Beach Activities

प्रतिनिधि - अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश 

कानपुर के सचेंडी इलाके में पति-पत्नी के बीच का विवाद इतना गहरा गया कि पति ने तीन घंटा में दो बार जान देने का प्रयास किया एक बार तो वह सफल रहा मगर दूसरी बार उसने राम गंगा नहर में छलांग लगा दी तब से पति लापता है पुलिस की टीमों ने स्टीमर की मदद से नहर में तलाश करने का प्रयास किया मगर सफल रही बुधवार को सुबह से फिर से पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है अब तक की पुलिस की जांच में पता चला है की पत्नी को पति के किसी और से अवैध संबंध होने का शक था जिसके कारण दोनों के बीच झगड़ा हुआ था लालपुर गांव सचेंडी निवासी देशराज सिंह राजावत के परिवार में छोटा बेटा सनी सिंह 35 वर्ष बहू व दो नाती और पत्नी है बड़ा बेटा नौबस्ता में रहता है सनी एक बिस्कुट कंपनी में सेल्समेन का काम करता है पर नो के मुताबिक सोमवार शाम शनि के मोबाइल पर किसी का फोन आया जिससे वह देर तक बात करता रहा इस पर उसकी पत्नी बिगड़ गई और किसी लड़की से बात करने का आरोप लगा झगड़ने लगी रात लगभग 9:00 बजे दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि सनी ने अपने गले पर चाकू रख कर जान देने की धमकी देने लगा इस पर पत्नी ने पुलिस को बुला लिया पुलिस ने दोनों को समझाया और झगड़ा शांत कराया पुलिस के जाने के बाद ही फिर से झगड़ा शुरू हो गया इस पर शनि भाग कर राम गंगा नहर के ऊपर बने सीधी इटारा पुल के पास पहुंच वहां उसका साथी नवल भदोरिया मिला नवल के मुताबिक नहर किनारे दोनों ने गम भुलाने के लिए शराब पी इस दौरान वह बहुत दुखी था शराब खत्म होते ही वह खड़ा हुआ और रामगंगा नहर में चलांग लगा दी नवल जब तक कुछ समझ पाता अंधेरा होने के कारण सानी पानी में ही लापता हो गया परिजनों ने पुलिस को सूचना दी इस पर गोताखोरों की मदद से पुलिस ने मंगलवार सुबह तलाश करवाई विष्णु के किसान नगर नहर पुल पर बहकर आने की आशंका पर जल बनवाया हालांकि कुछ पता नहीं चला परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।