आवास की रकम मंजूर करें सांसद अमर काले ने सरकार से की अपील

Tue 25-Feb-2025,01:17 AM IST -07:00
Beach Activities

अरबाज पठाण ( वर्धा )

प्रधानमंत्री आवास योजना चरण 2 अंतर्गत लाभार्थियों को मंजूर प्रमाणपत्रों का वितरण कार्यक्रम सांसद अमर काले की प्रमुख उपस्थिति में जिला परिषद के सिंधुताई सपकाल सभागृह में हुआ. कार्यक्रम में सांसद काले । ने कहा कि, शहरी क्षेत्र में मकान के निर्माण के लिए 3 लाख रुपए व ग्रामीण क्षेत्र में मकान के लिए 1.20 लाख रुपयों का अनुदान दिया जाता है. अनुदान की रकम में अंतर होने से ग्रामीणों पर यह अन्याय है. आवास का निर्माण करते समय शहरी क्षेत्र के बजाए ग्रामीण क्षेत्र में जादा खर्च होता है. जिससे शहरी क्षेत्र के तर्ज पर ग्रामीण में भी रकम.

उपलब्ध करने की मांग उन्होंने की. कार्यक्रम में आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाणपत्रों का वितरण किया गया. इस अवसर पर सहा. आयुक्त इलमे, जिप के उपकार्यकारी अधिकारी भोसले, जिप के अभियंता गुंडतवार, परंडे व बडी संख्या में लाभ धारक उपस्थित थे. आभार प्रकल्प संचालक सुरज गोहाड ने माना.