युवा सेना विदर्भ में सक्रिय सैकड़ो की संख्या में युवा हो रहे आकर्षित ले रहे शिंदे की शिवसेना में प्रवेश

प्रतिनिधी गुलशन बनोठे सालेकसा
सालेकसा - गोंदिया जिले की अर्जुनी मोरगांव एवं आमगांव विधानसभा क्षेत्रों के पूर्व विधायकों द्वारा शिवसेना (शिंदे) गट में प्रवेश लिया. उनके साथ ही हजारों की तादात में उनके कार्यकर्ताओं अपनी अपनी राजनीतिक पार्टियों को छोड़कर शिवसेना में प्रवेश किया.
यह सिलसिला अब भी लगातार जारी है. शिवसेना(शिंदे) इस मौके को संपूर्ण महाराष्ट्र में अपने कैडर को बढ़ाने के अवसर के रूप में देख रही है.जिसके फलस्वरूप युवासेना राज्य के सभी भागों में सक्रिय देखी जा रही है. आज दिनांक को प्रदेश कार्यकारणी से आए युवासेना के विदर्भ सचिव शुभम नवले,लोकसभा प्रभारी हर्षल शिंदे, वैद्यकीय मदत कक्ष विदर्भ प्रमुख सचिन हेंडोरे,राज तांडेकर युवा सेना जिलाप्रमुख नागपुर, इन पदाधिकारियों का गोंदिया की युवा सेना जिलाप्रमुख अर्जुन सिंह बैंस द्वारा स्वागत किया गया.सैकड़ो शिवसेनिकों की तादात में काफिले के साथ गोंदिया जिले के 5 तालुको का भ्रमण कर युवासेना प्रमुखों द्वारा,शिवसेना में प्रवेश किए गए,शिवसेना के युवा नेता डॉ.सुगत चंद्रिकपुरे के कार्यालय में उनसे भेट कर अर्जुनी मोरगांव विधानसभा में संघटन की मजबूती के लक्ष्य को लेकर चर्चाएं की गई.तत्पश्चात हाल ही में शिवसेना में प्रवेश लिए कांग्रेस के माजी विधायक साहसराम कोरोटे तथा पुत्र दीपक कोरोटे से मुलाकात कर देवरी में शिवसेना ईकाई के प्रसार प्रसार एवं संकल्पों को बताया गया आमगांव में शिवसेना जिल्हा प्रमुख सुरेंद्र नायडू से मुलाकात कर पार्टी के लक्ष्यों और उद्देश्यों को साझा किया गया. इस दौरान शिवसेना, युवासेना के पदाधिकारियों द्वारा महाराष्ट्र में के पूर्वोतार के बिंदु जहां सूर्य की किरण सर्वप्रथम महाराष्ट्र की धरा को छूती है चांदसूरज स्थित महाराष्ट्र - छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर शिवसेना युवासेना के पदाधिकारियों द्वारा वहां पूजा अर्चना कर युवा सेना के फलक का अनावरण किया गया. जिसके पश्चात शिवसेना जनसंपर्क कार्यालय सालेकसा में युवासेना प्रदेश कार्यकारणी के पदाधिकारियों का जंगी स्वागत किया गया, जय शिवाजी ,जय भवानी के नारो और फटाकों की गूंज ने संपूर्ण बस स्टॉप चौक को क्रान्तिमय कर दिया.सालेकसा जनसंपर्क कार्यालय में शिवसेना युवासेना के प्रदेश कार्यकारणी के पदाधिकारियों द्वारा सैकड़ो शिवसैनिको से मुलाकात कर उन्हें शिवसेना के आगामी लक्ष्यों की जानकारियां साझा की गई. इस दौरान सैकड़ो युवाओं द्वारा शिवसेना की प्राथमिक सदस्यता ली गई.अनेक युवा सदस्यों को पदोन्नत किया गया.सालेकसा - आमगांव मार्ग पर फलक का अनावरण किया गया. कार्यक्रम कि प्रस्तावना युवा सेना जिलाप्रमुख अर्जुन सिंह बैस ने संचालन तालुका युवासेना प्रमुख माइकल मेश्राम ने तथा आभार सालेकसा शिवसेना तालुका प्रमुख विजय नागपुरे ने व्यक्त किया.