टेकड़ी वाले बाबा का उर्स 12 से 22 तक

Wed 12-Feb-2025,08:10 PM IST -07:00
Beach Activities आष्टी शहीद में आकर्षक रोशनी से सजाई गई टेकड़ीवाले बाबा की दरगाह.

समिर शेख (आष्टी) 

सुल्ताने आरफीन हज़रत पीर बायजीद बोसतामी रहमत उल्ला अलैह का विदर्भ प्रसिद्ध उर्स शरीफ 12 से 22 फरवरी तक परिसर के हिंदू-मुस्लिम भाइयों द्वारा श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा.12 को गुसल शरीफ़, 13 को मिलाद शरीफ़, 14 को शाही संदल, 15 फरवरी को शाम 7 बजे से रामपुर के प्रसिद्ध कव्वाल जुनेद सुल्तानी और चंद्रपुर के अदनान मोबीनी का कव्वाली कार्यक्रम होगा. 16 को राष्ट्रीय एकता पर आधारित कवि सम्मेलन होगा, जिसमें भारत के प्रसिद्ध कवि अपनी रचनाओं से संबोधित करेंगे. 17 को शाम 7 बजे से जगतप्रसिद्ध शहंशाहे ग़ज़ल कव्वाल सलीम जावेद बैंगलुरु का मुकाबला कोल्हापुर की प्रसिद्ध कव्वाला छोटी तमन्ना के साथ होगा. 18 को महफिले कव्वाली में अदनान अज़ीम नाजा मुंबई तथा बदायू के जुबेर सुल्तानी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. 19 फरवरी को शाम 7 बजे से अज़मते औलिया समारोह तथा दारुल उलूम गौसिया के हाफिज छात्रों का पदवी वितरण होगा. 20 फरवरी को शाम 4 बजे सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया है. 22 फरवरी को शाम 7 बजे कर्नाटक के प्रसिद्ध कव्वाल मुराद आतीश, बरहानपुर की मशहूर कव्वाला तनवीर कौसर के बीच कव्वाली का मुकाबला होगा. 22 फरवरी को कुल शरीफ की फातीहा से उर्स शरीफ का समापन होगा. उर्स कमेटी के अध्यक्ष साकीब खान और सहयोगियों ने लोगों से इसमें शामिल होने का आवहान किया है.