सडकछाप आशिक को 50 सेकंड में जड़े 14 थप्पड़ बाजार में छेड़ा फिर कर रहा था गंदे कमेंट

Wed 26-Feb-2025,03:32 AM IST -07:00
Beach Activities

प्रतिनिधि - अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश 

कानपुर में एक महिला ने बीच बाजार में युवक को जमकर पीटा महिला ने छेड़खानी करते युवक का कालर पड़ा फिर 50 सेकंड में 14 थप्पड़ जड़ दिए युवक लगातार खुद को बचाने की कोशिश करता रहा लेकिन महिला रुकी नहीं इस बीच बाजार में महिला की मदद के लिए भले ही कोई ना आया हो लेकिन किसी ने मारपीट का वीडियो जरूर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर दिया मामला बेगमगंज थाने का है पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान कर ली गई है लेकिन पीड़िता की तरफ से अब तक कोई तहरीर नहीं दी गई है घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है बेकनगंज बाजार में एक महिला घर का कुछ सामान लेने के लिए आई हुई थी इसी दौरान एक युवक ने उसे देखकर कुछ कमेंट किया महिला ने पहले एक दो बार उसकी पड़ी पर ध्यान नहीं दिया मगर जब बात हद से आगे बढ़ गई तब महिला ने युवक को बीच बाजार में पकड़ लिया इस घटना का एक वीडियो भी बुधवार को सामने आया जिसमें महिला युवक का कलर और बाल पड़कर उसे थप्पड़ ही थप्पड़ मार रही है 50 सेकंड के वीडियो में महिला ने आरोपी को 14 थप्पड़ जड़े और जमीन पर गिरकर पीटा इसके बाद युवक वहां से बसे बचाते हुए जाता दिखाई दे रहा है वीडियो में युवक महिला के आगे गिड़गिड़ाता दिखाई दे रहा है बाजार में आसपास खड़े लोगों से युवक कहता है भाई छुड़वा दो भाई छुड़वा दो फिर नहीं करेंगे इस पर वीडियो में एक दूसरे शख्स की आवाज भी आ रही है कि तुम बहुत कलाकारी करते हो यहां और सब तुमसे परेशान है वीडियो में या अभी दिख रहा है पीड़िता उसे पीटते हुए घुटनों पर बैठने के लिए मजबूर कर देती है सो बेकनगंज ने बताया कि इस मामले का एक वीडियो मिला है युवक की पहचान अदनान नाम से हुई है और वह बजरिया क्षेत्र का रहने वाला है सोनी बताया महिला ने बरखा पहन रखा है इस वजह से उसकी पहचान नहीं हो सकी है और ना ही उसकी तरफ से थाने में कोई तहरीर प्राप्त हुई है फिलहाल पुलिस युवक को तलाश रही है कोई तहरीर नहीं भी मिलती है तो भी आरोपी को पड़कर कार्रवाई की जाएगी।