सरकारी अस्पताल में एंबुलेंस की हालत खराब टूटे दरवाजे और खराब लाइट मरीजों की जान जोखिम में

Fri 28-Feb-2025,07:30 AM IST -07:00
Beach Activities

प्रतिनिधि - अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

रायबरेली के हरचंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थित चिंताजनक हो गई है यहां मरीजों की सेवा के लिए तैनात 108 एंबुलेंस की हालत बेहद खराब है एंबुलेंस की स्थिति इतनी चार्जर है कि इसके पर्दे फटे हुए हैं पीछे का दरवाजा ठीक से काम नहीं करता चलती एंबुलेंस से कभी भी दरवाजा की सकता है इंडिकेटर और लिए भी टूटी हुई है रात में गंभीर मैं को ले जाते समय टूटी लाइटों के कारण एंबुलेंस की गति धीमी रखना पड़ती है स्वास्थ्य अधिकारियों की ओर से इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है इससे मरीजों को राहत की बजाय परेशानी का सामना करना पड़ रहा है एंबुलेंस के ईएमटी सर्वेश पांडे ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद एंबुलेंस को मुख्यालय बुलाया गया है उन्होंने कहा है कि टूटे हुए दरवाजे और अन्य खराबियों को जल्द ठीक करवाया जाएगा मरम्मत के बाद एंबुलेंस को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया जाएगा।