एस.आर.बी.महिला महाविद्यालय में हुआ गृह विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन

Sun 09-Feb-2025,12:07 AM IST -07:00
Beach Activities

प्रतिनिधी गुलशन बनोठे सालेकसा

सालेकसा तहसील अंतर्गत पुर्ती बहुउद्देशीय संस्था द्वारा संचालित एस.आर.बी.महिला महाविद्यालय में गृह विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था सचिव डॉ.राजेंद्र बडोले के अध्यक्षता में संस्था की अध्यक्षा श्रीमती सौ. शालिनीताई बडोले ने अपने पावन हाथों से गृह विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ किया.इस भव्य प्रदर्शनी में पुर्ती पब्लिक स्कूल के प्राचार्य प्रशांत बंसोड़ एवं प्रियंका मिश्रा,व महाविद्यालय की छात्राए एवं उनके पालकगण विशेष रूप से उपस्थित रहे. इस अवसर पर बी.एस.सी.गृह विज्ञान की छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया. छात्राओं ने हाथ से बनाई गई नयी-नयी कलात्मक वस्तुएं प्रस्तुत की. नवजात शिशु के लिए मुलायम खिलौने,टेडी बियर,कटपुतली,कैंडल लैम्प,डेकोरेटिव मटकी, कुशन कवर,टेबल कवर जो उनके भविष्य में उपयोगी सिद्ध होंगे व उनकी विक्री कर अपने हुनर का प्रदर्शन किया.खास बात यह रही कि उन्होंने वेस्ट मटेरियल से उपयोगी और सुंदर वस्तुएं बनाईं,जिससे उनके नवाचार और सृजनात्मक क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन हुआ इस गृह विज्ञान प्रदर्शनी के सफल आयोजन में महाविद्यालय के शिक्षकगणों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.कार्यक्रम में शिक्षकगण प्रा.डॉ.एस.सी.बिसेन, प्रा.एन.ए.धकाते,प्रा.आर.डी.नंदेश्वर, प्रा.एस.वाय.रहांगडाले, प्रा. एस.सी.गंगभोज, प्रा.एन.डी.ठाकरे, प्रा. विकास जांभूळकर एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी दीक्षा टेंभूर्निकर,अमित कोटांगले,साहिल परिहार, शैलेश सोनकणवरे,ईशांत बोहरे, कृपानंद सर्जारे एवं सुजीत कोटांगले उपस्थित रहे.इस प्रदर्शनी ने छात्राओं को नवाचार, सृजनात्मकता एवं आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित किया.कार्यक्रम की सफलता पर महाविद्यालय परिवार ने सभी छात्राओं एवं शिक्षकों को बधाई दी.