राजस्थान के ब्यावर जिले से पुलिस की बड़ी कार्यवाही

Thu 09-Jan-2025,09:10 AM IST -07:00
Beach Activities

प्रतिनिधि - पीर मोहम्मद सथाना

राजस्थान: ब्यावर पुलिस ने नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ एसपी श्याम सिंह के निर्देश पर साकेत नगर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार आरोपी शैलेंद्र सिंह राठौड़ उर्फ शेरू,योगेश भांड, विक्रम भांड तथा दीपक कुमावत को पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस ने मौके से 38 पेटी में भरी नकली अंग्रेजी शराब मैकडॉवेल व्हिस्की किस्म की 456 बोतल की जब्त कार्रवाई के दौरान पुलिस ने देसी वे अंग्रेजी शराब की खाली बोतले,स्टीकर,ढक्कन,पानी की मोटर, इनवर्टर, ढक्कन लगाने तथा पैकिंग मशीन और प्लास्टिक के खाली ड्रम भी किया बरामद ASP भूपेंद्र शर्मा,DSP राजेश कसाना के निर्देशन में साकेतनगर थाना CI बलभद्र की टीम ने शहर के उदयपुर रोड कृष्णा कॉलोनी स्थित एक मकान में दबीश देकर कार्रवाई को दिया अंजाम