ट्रेलर गाड़ी ने मारी जोरदार टक्कर : एक की हालत गंभीर

Sat 08-Feb-2025,03:55 AM IST -07:00
Beach Activities

नदीम शेख ( हिंगणघाट )

 

 रविवार की शाम को वायगांव निपानि की औरसे हिंगनघाट आते समय टाटा ऐस क्रमांक MH32-AJ-4177 को नेरी हिंगानघाट के पास ट्रेलर क्रमांक MH 40-CD-2080 ने ने विपरीत दिशा से आते हुए जोरदार टक्कर मारी और मौका ए वारदात से ट्रेलर गाड़ी चालक फरार हो गया। दुर्घटना मे टाटा ऐस का ड्राइवर और क्लीनर घायल होगए जिसमे क्लीनर राहुल कश्यप की हालात गंभीर होने सेवाग्राम ले जाया गया लेकिन स्तिथि नाजुक होने के कारण नागपुर रेफेर किया गया जिसमे उसके पैरो की गंभीर है.अजय कश्यप ट्रेलर ड्राइवर पर गैरजिम्मेदाराना तरीके से विपरीत दिशा मे गाड़ी चलाते हुए टक्कर मारने पर पोलिस थाने अल्लिपुर मे मामला दर्ज़ करवाया गया.