विद्या निकेतन कॉन्वेंट में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

तालुका प्रतिनिधी अजय दोनोडे आमगांव
आमगांव स्थानीय विद्यानिकेतन कॉन्वेंट में दिनांक 08.03.2025 को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं आनन्द मेला बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम के अवसर पर ममता दासारे,शिल्पा शहारे,रघुवीरसिंह सूर्यवंशी एवं नरेश कुमार माहेश्वरी आदि उपस्थित थे सभी उपस्थित मान्यवरों ने महिला अभिभावक एवं विद्यार्थियों को विशेष मार्गदर्शन दिया महिला अभिभावकों के लिए विभिन्न मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया विद्यालय के विद्यार्थियों ने 'आनंद मेला' कार्यक्रम का आयोजन किया तथा सभी अभिभावकों ने विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये भोजन का आनंद लिया कार्यक्रम की सफलता के लिए विद्यालय के प्राचार्य - बी. वाई.ताजने, शिक्षक - अजय रहांगडाले,मुनेश्वर पटले,महेश शिवनकर, सुशील गायधने,सुधीर गौतम, होमेन्द्र उके, शिक्षिका - रीना सोमवंशी, पूर्णिमा पौंडकर,नानेश्वरी शहारे,भारती गायधने,रोशनी संश्याम,दिव्या राठी,तृप्ति फुंडे,शीतल चुटे,रूपाली कुर्वे,अर्पिता वर्गटवार, राधा कटरे, स्वाति बैस,भाग्यश्री टेंभरे,पूनम बैस,दीपिका रहांगडाले,मंगला बोहरे,वैदेही श्रीखंडे,सरिता बहेकर,दीपलता मोटघरे, पूजा रहांगडाले ने अथक प्रयास किया।