शास्त्री सोशल फोरम की ओर से कु फौजिया खान को बधाई विद्यार्थी अपने अंदर छुपे गुणों को विकसित करें:-इमरान राही

Mon 10-Mar-2025,08:31 AM IST -07:00
Beach Activities

अरबाज पठाण ( वर्धा )

आज के छात्र अपनी शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक तकनीक सीखने के लिए भी उत्सुक रहते हैं। दिन-ब-दिन आगे बढ़ती विज्ञान और प्रौद्योगिकी छात्रों को शिक्षा के नए रास्ते प्रदान कर रही है। अखिल भारतीय शास्त्री सोशल फोरम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इमरान राही ने भावना व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में शिक्षा के साथ-साथ साहित्य, कला और खेल में भी पारंगत होना चाहिए।

 वह अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सिद्धार्थ नगर स्थित आवास पर आयोजित कार्यक्रम में फौजिया खान की सराहना करते हुए बोल रहे थे। इस अवसर पर मंच के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष विजय नखले, सिहान उल्हास वाघ, राजेश धोपटे, श्रीकांत पवार, धनंजय खेडकर, नामदेव अखाड उपस्थित थे.

वर्धा की छात्रा कु फौजिया खान, जिन्होंने हाल ही में अपनी कॉलेज की शिक्षा शुरू की है, ने एक लघु फिल्म बनाई है और नागपुर में विदर्भ स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जीतकर कई लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है। तथा कविता प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार और पोस्टर प्रतियोगिता में तीसरा पुरस्कार हासिल किया है । वह जीएस कॉलेज ऑफ कॉमर्स की प्रथम वर्ष की छात्रा है। उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन को अखिल भारतीय शास्त्री सोशल फोरम ने सम्मानित किया और कॉलेज के शिक्षकों ने भी उन्हें सम्मानित किया। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजन और बहन कू फिजा को देती हैं।