शॉर्ट सर्किट से बेकरी में लगी आग बेकरी में रखा सारा सामान जल कर रहा 5.50 लाख का नुकसान

Thu 06-Mar-2025,03:06 AM IST -07:00
Beach Activities

प्रतिनिधि - अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

उन्नाव के बीघापुर नगर पंचायत के बस स्टॉप पर स्थित महाकाल बेकरी में आग लग गई इस हादसे में दुकान में रखा करीब 5.50 लख रुपए का सामान जलकर राख हो गया संदोही नगर के रहने वाले सुमित कुमार शर्मा की या बेकरी उन्नाव लालगंज राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित है दुकान से धुआं निकलता देख आसपास के दुकानदारों ने तुरंत मलिक को सूचना दी सुमित ने मौके पर पहुंचकर पुलिस और फायर ब्रिगेड को खबर दी दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया दुकान में रखें बेकरी उत्पाद मांगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य सामान पूरी तरह जल गए प्रारंभिक जांच में आज का कारण 60 सर्किट माना जा रहा है दुकान मालिक ने भी पुलिस को दी गई शिकायत में इसी बात की आशंका जताई है पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच कर रहे हैं स्थानीय व्यापारियों ने प्रशासन से दुकान को मुआवजा देने की मांग की है साथ ही इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की अपील की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो।