स्पर्श खंडेलवाल ने रायसोनी शतरंज चैंपियनशिप जीती

Fri 21-Feb-2025,01:02 AM IST -07:00
Beach Activities

तालुका प्रतिनिधी अजय दोनोडे आमगांव

आमगांव गोंदिय मे जी.एच.रायसोनी स्पोटर्स एंड कल्चरल फाऊंडेशन व कल्पना प्रकाश वेलफेअर फाऊंडेशन से संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जी.एच.रायसोनी मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता में नागपुर के स्पर्श खंडेवाल ने सर्वाधिक अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त कर 8000 रुपए व ट्राफी जीती। राजनांदगांव के श्रयांश ढाकलिया ने द्वितीय पुरस्कार 5000 रुपए, भंडारा के नचिकेत पातुरकर ने तृतीय स्थान प्राप्त 3000 रुपए, राजनांदगांव के रजनीकांत बक्षी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त कर 2000 रुपए, आदित्य उके ने पांचवा स्थान प्राप्त कर 1000 रुपए एवं किशन आहुजा ने छठवां स्थान प्राप्त कर 700 रुपए प्राप्त किए। सीनियर सिटीजन ग्रुप में प्रमोद धमगाये ने प्रथम स्थान व 1000 रुपए नकद प्राप्त किए, रायपुर के पी. एन. राव ने द्वितीय, ईश्वर रामटेके तृतीय रहे, लड़कियों के वर्ग में संध्या गुनेरिया प्रथम रही, 17 वर्षीय वर्ग में अनुज शर्मा प्रथम रहे, 13 वर्षीय वर्ग में ओजस भोयर प्रथम रहे, 11 वर्षीय वर्ग में अनोस बाबनेट प्रथम रहे, १ वर्षीय वर्ग में परिक्षीत नागपुरे प्रथम रहे, 7 वर्षीय वर्ग में अडवीरा पापडकर प्रथम रहे। विजेताओं को पुरस्कार अजय गौर, डा. नितिन कोतवाल, भूषण श्रीवास डायेक्टर, कल्पना प्रकाश वेलफेअर फाऊंडेशन, राजेश चौरसिया, हेमंत कोल्हे, अंजार खान नागपुर द्वारा दिए गए। प्रतियोगिता में विदर्भ, छत्तीसगढ, मध्यप्रदेश के 155 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।