रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव मानसिक बीमारी से था पीड़ित ट्रेन की चपेट में आने से मौत

Fri 21-Feb-2025,06:55 AM IST -07:00
Beach Activities

प्रतिनिधि - अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश 

रायबरेली के बछरावां में रेलवे क्रॉसिंग गेट पर नंबर 180 के पास एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई मनुष्य की पहचान सेहगो गांव के रहने वाले 20 वर्षीय सचिन कुमार के रूप में हुई है परियों के अनुसार सचिन मानसिक बीमारी से पीड़ित था और उसका इलाज चल रहा था वह अचानक रेलवे लाइन पर पहुंच गया जहां ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई घटना लखनऊ रायबरेली रेल खंड पर श्री राज नगर रेलवे स्टेशन के पास हुई छत विछत शव को देखकर ग्रामीणों ने रेलवे सुरक्षा बल को सूचना दी आरपीएफ टॉकिंग चार्ज ने बताया कि जीआरपी के पहुंचने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।